Search

चांडिल : पीएम से डरने वाले नहीं हैं झारखंड के वीर माटी के निवासी : कल्पना सोरेन

  • संविधान और अपने हक-अधिकार की रक्षा के लिए यशस्विनी सहाय को वोट देने की अपील की
Chandil (Dilip Kumar) : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड के वीर माटी के निवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं. नरेंद्र मोदी ने झारखंड के आदिवासी बेटा हेमंत सोरेन को जेल भेज कर आदिवासी विरोधी होने का प्रमाण दिया. अंग्रेजों से जब पूरा देश डरता था तब झारखंड के वीर सपूत बाबा तिलका मांझी, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो आदि ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संग्राम किया था. वे मंगलवार को चांडिल के गांगुडीह फुटबॉल मैदान में इंडी गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थी. इसे भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-handcart-driver-dies-due-to-fall-of-vehicle/">गोड्डा

: ठनका गिरने से ठेला चालक की मौत
उन्होंने कहा कि हम संविधान को पूरी तरह लागू कर लोगों को अधिकार देने की बात करते हैं और भाजपा वाले संविधान बदलने के लिए 400 पार का नारा लगा रहे हैं. देश के आदिवासी, पिछड़े, गरीबों के उत्थान के लिए आरक्षण का प्रावधान है, भाजपा उसे समाप्त करना चाहती है. कल्पना सोरेन ने कहा कि यह चुनाव देश की दिशा व दशा बदलेगी, इसलिए मतदाता जागरूक होकर अपने हक व अधिकार की रक्षा के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को वोट दें. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjps-allegation-aam-aadmi-party-is-assassinating-the-character-of-swati-maliwal/">भाजपा

का आरोप, आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है…

हक की बात करने पर हेमंत को जेल में डाला

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Chandil-Kalpana-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता के आशिर्वाद से 2019 में हेमंत सोरेन राज्य का मुख्यमंत्री बने. राज्य को विकास के ऊंचाई पर ले गए. कोरोना संकट काल में अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूरों को हवाई जहाज से लाकर उनके परिवार जनो से मिलाया. हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के माता-बहनों के लिए सर्वजन पेंशन योजना का उम्र सीमा 60 से घटाकर 50 वर्ष कर दिया, आबुआ आवास के तहत तीन कमरे व रसोई घर दिया, विद्यार्थियों को विदेशों में पढ़ने के लिए मारांग गोमके स्कॉलरशिप, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जैसे कई बड़े-बड़े योजनाएं हेमंत सोरेन सरकार ने शुरू किया. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-children-learned-the-tricks-of-physical-and-mental-fitness-through-sports/">बोकारो

: बच्चों ने खेल-खेल में सीखे शारीरिक व मानसिक फिटनेस के गुर
केंद्र सरकार ने झारखंड के 11 लाख हरा राशन कार्ड को बंद कर दिया, हेमंत सोरेन 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड दिया. केंद्र सरकार ने झारखंड के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है. हक की बात करने पर केंद्र सरकार ने साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया. अब उसे जबाव देने के लिए झारखंड के लोगों की बारी है. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-63-39-voting-in-barwadih-and-67-12-voting-in-balumath/">लातेहार

: बरवाडीह में 63.39% और बालूमाथ में 67.12% हुआ मतदान 

देश को बेचने का काम कर रहे नरेंद्र मोदी : सुबोधकांत सहाय

जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को बेचने का काम कर रहे हैं. देश की परंपरा को विखंडित किया जा रहा है. झारखंड के विगत भाजपा की सरकार ने चांडिल डैम का विकास करने नहीं दिया. अलग राज्य बनने के बाद भाजपा की सरकार बनी, लेकिन राज्य सरकार ने कभी झारंखड की प्राथमिकता भी तय नहीं किया. मौके पर इंडी गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने कहा कि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है और कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा करना चाहती है. झारखंड में 18 साल भाजपा का सरकार रही है. भाजपा ने झारखंड में बेरोजगारी को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-former-prime-minister-late-rajiv-gandhis-death-anniversary-celebrated/">घाटशिला

: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की मनाई गई पुण्यतिथि
चांडिल डैम की समस्या समाधान करने के लिए कभी गंभीर नहीं रहा. केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर महिलाओं को तुरंत एक लाख रुपये दी जाएगी और नारी सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जाएगी. जनसभा को विधायक सविता महतो, चारूचांद किस्कू समेत कई लोगों ने संबोधित किया. इस अवसर पर गुरूचरण किस्कू, मानकी माधव सिंह मुंडा, दलगोविंद सिंह मुंडा, सुधीर किस्कू, राजू चौधरी, उपेंद्र गिरी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-survey-of-damage-caused-by-storm-in-arka-jain-university-38-solar-panels-were-damaged/">Jamshedpur

: अरका जैन यूनिवर्सिटी में आंधी-तूफान से नुकसान का हुआ सर्वे, 38 सोलर पैनल हुए थे क्षतिग्रस्त

चांडिल : लोकसभा चुनाव में झारखंडी को जिताएं मतदाता : ललित महतो

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Chandil-Lalit-Mahato.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Chandil (Dilip Kumar) : आजसू के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित महतो ने कहा कि लोक सभा चुनाव में स्थानीय (खतियांधारी/झारखंडी) प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करें, चाहे प्रत्याशी किसी भी दल या किसी भी गठबंधन का हो. उन्होंने मतदाताओं से जाति-धर्म और पार्टी से ऊपर माटी की रक्षा के लिए एकजुट रहते हुए धरती पुत्र-पुत्री के पक्ष में ही मतदान करने का अपील किया. वे मंगलवार को चांडिल डैम में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मतदाता किसी को जीताएं, लेकिन ध्यान रखे कि जीतने वाला झारखंड के बाहर का नहीं बल्कि राज्य का खतियानधारी निवासी है. दूसरे प्रदेशों के लोगों से राज्य का विकास करने की कल्पना नहीं की जा सकती है. लोगों को अपनी पहचान और अस्मिता बचाए रखने के लिए अब सुनहरा मौका मिला है. इसका लाभ उठाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjps-allegation-aam-aadmi-party-is-assassinating-the-character-of-swati-maliwal/">भाजपा

का आरोप, आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है…

स्थानीय नीति नहीं बनने के कारण नही मिल रहा लाभ

इसके पूर्व झारखंड नव निर्माण समिति के चांडिल अनुमंडल संयोजक अवधेश मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर राज्य के विकास में योगदान विषय को लेकर चर्चा किया गया. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. स्थानीय व नियोजन नीति नहीं बनने के कारण राज्य का समग्र विकास नहीं होने की बात कही गई. ललित महतो ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो के कारण राज्य में 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति नहीं बनी है. पूरे देश में झारखंड ही एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां के लोगों को अबतक अपनी पहचान नहीं मिली है. झारखंड बने 24 साल हो गए, लेकिन झारखंडी कौन इसे अबतक तय नहीं किया गया है. बैठक में समिति के सुफल हांसदा, सुग्गी हांसदा, सुरेंद्र हांसदा, प्रेम दास गोस्वामी, सोनाराम मार्डी, मोती सोरेन सहित कई लोग उपस्थित थे. मौके पर झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रश्मि तिवारी, इम्तियाज अहमद खान विशेष रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-63-39-voting-in-barwadih-and-67-12-voting-in-balumath/">लातेहार

: बरवाडीह में 63.39% और बालूमाथ में 67.12% हुआ मतदान
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp